Wednesday, November 18, 2020

हँसी के गोलगप्पे

हंसी के गोलगप्पे 

हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. यह किसी टॉनिक (Tonic) से कम नहीं है. इसलिए इसे जिंदगी का हिस्‍सा बना लीजिए. हम लाए हैं आपके लिए हंसी के ऐसे हंसगुल्‍ले जिनको पढ़ने के बाद आप भूल जाएंगे तनाव, थकान और इन मजेदार चुटकुलों (Hindi Funny Jokes) को पढ़ने के बाद जोरदार ठहाकों का ऐसा सिलसिला शुरू होगा, जो जल्‍दी नहीं थमेगा. तो हो जाइए हंसने के लिए तैयार.


No comments:

Post a Comment