हँसी के गोलगप्पे
हंसी के गोलगप्पे
हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. यह किसी टॉनिक (Tonic) से कम नहीं है. इसलिए इसे जिंदगी का हिस्सा बना लीजिए. हम लाए हैं आपके लिए हंसी के ऐसे हंसगुल्ले जिनको पढ़ने के बाद आप भूल जाएंगे तनाव, थकान और इन मजेदार चुटकुलों (Hindi Funny Jokes) को पढ़ने के बाद जोरदार ठहाकों का ऐसा सिलसिला शुरू होगा, जो जल्दी नहीं थमेगा. तो हो जाइए हंसने के लिए तैयार.
No comments:
Post a Comment